राजनांदगांव ,जून 2022। जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न नियोजकों द्वारा 140 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया और 49 आवेदक प्रारंभिक चयन प्रकिया में सफल हुए। जिसमें प्रथम हॉस्पीटलिटी ट्रेनिंग सेन्टर ममता नगर राजनांदगांव द्वारा ऑफिस एसोसिएट, स्टेवार्ड एवं हाऊसकीपिंग अटेंडेंट के कुल 52 आवेदकों को साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 24 आवेदक प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में सफल हुए। इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम राजनांदगांव द्वारा एलआईसी एजेंट के लिए 45 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 9 आवेदक प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में सफल हुए। टेक्नोटॉस्क प्रायवेट लिमिटेड द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसिएट के लिए 12 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 5 आवेदक प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में सफल हुए। अलर्ट सिक्यूरिटी सर्विसेस लालपुर रायपुर द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सिक्यूरिटी गार्ड (केवल पुरूष), एजेंट के लिए 31 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 11 आवेदक प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में सफल हुए।