छत्तीसगढ़

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला न्यायालय में योग कार्यक्रम आयोजित

कवर्धा , जून 2022। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के दिशा-निर्देश के अनुसार अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर चार कार्यक्रम कवर्धा जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित किए गए। इस वर्ष योग फॉर हिम्यूनिटी अर्थात् मानवता के लिए योग के रूप में यह दिवस मनाया गया। जिला न्यायालय परिसर में समस्त न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण श्री पंकज शर्मा, श्रीमती हिमांशु जैन, श्रीमती नीरू सिंह, श्री लवकेश प्रताप सिंह बघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्री सुबोध मिश्रा एवं श्रीमती दीप्ति सिंह गौर तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसी प्रकार तालुका न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अविनाश कुमार दुबे तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे। पी.एल.व्ही.गण श्री हरिराम यादव, श्री योगेन्द्र गहरवार, श्री चन्द्रकांत यादव, श्री हेमन्त चन्द्रवंशी आदि का विशेष योगदान रहा। अन्य कार्यक्रम का आयोजन जिला जेल कबीरधाम में किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा, शामिल हुए। जेलर श्री योगेश बंजारे तथा उनके समस्त कर्मचारियों सहित सभी 301 विचाराधीन बंदियों द्वारा योग किया गया। कार्यक्रम अपने आप में एक महत्वपूर्ण पहल थी। सचिव द्वारा विचाराधीन बंदियों को योग करते हुए दुर्व्यसनों से दूर रहने और उनके मुक्ति पाने के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार कवर्धा स्थित साहू समाज के भवन में भी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती दीप्ति सिंह गौर द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से किया गया, जिसमें भी लगभग 30 महिलाएं लाभान्वित हुई। उक्त कार्यक्रम में पैरालिगल वालिन्टियर श्री प्रभा गरहवार का विशेष योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *