सुकमा , जून 2022/ आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में श्री नंदनवार ने सर्व विभाग के साप्ताहिक कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अत्यधिक बारिश की स्थिति में सुकमा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, बाढ़ से निपटने के लिए एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग एवं नगर सेनानी मुस्तैदी के साथ सम्पूर्ण तैयारी करें ताकि कोई आपात स्थिति ना हो। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी जल जनित बीमारियों की दवाएं भी पर्याप्त स्टॉक में रखे। जलजनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया आदि की रोकथाम के लिए जमीनी स्तर पर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के समस्त आश्रम छात्रावासों में छात्र छात्राओं द्वारा मच्छरदानी का उपयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा की विगत दिनों से स्कूल संचालन पुनः प्रारंभ हो चुके है, जिला शिक्षा अधिकारी जिले को स्कूलों का नियमित दौरा कर शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति का आंकलन करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही कार्य पर अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। जिले में संचालित गोठनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गोबर खरीदी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी गोठानों में कम से कम 2 क्विंटल गोबर प्रतिदिन खरीदी करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही वन विभाग अंतर्गत आवर्ती चराई गोठान की ऑनलाइन एंट्री कार्य में तेजी लाने को कहा।
कलेक्टर श्री नंदनवार ने बैठक में धान उठाव एवं भंडारण की समीक्षा की और आगामी धान खरीदी हेतु बारदाना की व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत निर्माणधीन भवनों एवं सड़कों की धीमी कार्य प्रगति को देखते हुए सुस्त रवैया रखने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने को कहा है।