मुंगेली, जून 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेली जिले के ग्राम ठकुरीकापा के श्री सुखदेव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था और कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार ने आज मृतक श्री सुखदेव की पत्नी श्रीमती करिश्मा बाई को उनके निवास स्थान ठकुरीकापा जाकर 04 लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री मायानंद चंद्रा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री लीलाधर धु्रव और ग्राम के उपसरपंच उपस्थित थे।
इस दौरान मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार ने मृतक की बड़ी बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने, राशनकार्ड बनवाने, सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दिलाने में आवश्यक सहयोग करने के लिए हल्का पटवारी को निर्देश दिए और उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान करने की अपील की।