अम्बिकापुर, जून 2022/ जिला अत्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि जिले को ट्रैक्टर ट्राली योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही की सहायता की जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक आवेदक को 1 जुलाई 2022 तक आवेदन करना होगा। उन्हें आवेदन पत्र के साथ जाति एवं मूल निवासी, आय, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, मोबाइल नंबर होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। उनके पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।