जांजगीर-चांपा जून 2022/ कलेक्टर और अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन चतुर्दश एवं वित्तीय वर्ष की द्वितीय बैठक 28 जून को पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित है। बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत एकल एवं रेट्रोफिटिंग योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रारूप निविदा ऑनलाइन निविदा में प्राप्त न्यूनतम दरों अनुमोदन प्रस्तावित है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा समिति के सभी सदस्य जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वनमण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर /सक्ती, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, उपसंचालक जनसंपर्क, जिला परियोजना कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला जांजगीर-चांपा, समस्त सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।