मुंगेली ,जून 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज विकासखण्ड पथरिया एवं लोरमी में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में कहा कि गरीब से गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिले और वे भावी प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। इस हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय एक्सीलेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी बच्चे अपने शिक्षक को एक आदर्श के रूप में देखते है। उन्होने शिक्षकों को अपने दायित्वों को निर्वहन अनुशासन और ईमानदारी के साथ करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का निर्माण करना भी है। स्कूल के परिवेश को किस तरह विकसित किया जाएं, जिससे हर बच्चा अपने व्यक्तित्व का चहंुमुखी विकास कर सके। उन्होने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थी और स्कूल के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। ताकि उनका नाम परिवार, समाज में सुशोभित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का भी उदाहरण दिया। जो प्रोटोकाॅल के सारे नियमों को तोड़कर अपने शिक्षक के पास पहुॅचकर उनका अभिवादन किया। जो शिक्षकों के लिए एक उदाहरण है। इस अवसर पर उन्होने अपने अनुभवों को भी साझा किया। इसी तारतम्य में उन्होने जाने माने शिक्षक एवं विद्वान और सुपर-30 के नायक श्री आनंद कुमार का शिक्षकों के साथ शीघ्र ही गूगल मीट कराने के भी बात कहीं। तत्पश्चात उन्होंने शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे , मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार और प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
संबंधित खबरें
संपूर्णता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकाली गई जनजागरूकता रैली
सुकमा, में 14 सितंबर 2024/sns/- संपूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी जिला सुकमा में विभिन्न प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसका उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा और स्वच्छता पर जागरूकता फैलाना था। शिक्षक और छात्र एकजुट होकर ग्रामीणों को बेटियों की शिक्षा और स्वच्छता […]
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर.निषाद ने ली मछली पालन विभाग की समीक्षा बैठक
अम्बिकापुर 5 जुलाई 2023/ मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ रायपुर के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद की अध्यक्षता में मछली पालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में श्री निषाद द्वारा विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन, पट्टा आबंटन एवं मछुआ सहकारी समिति गठन, पंजीयन […]