छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जोगीसार और बेलपत पंचायतों का दौरा कर स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, गौठान और जनजीवन मिशन के कार्यों का जायजा लिया

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज गौरेला विकासखंड के जोगीसार और बेलपत पंचायतों का दौरा कर स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, गौठान और जनजीवन मिशन के कार्यांे का जाएजा लिया।
उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार का निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होने क्लासरूम में बच्चों से मिलकर पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछताछ की और कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी नंदनी कंवर से ब्लैकबोर्ड पर छत्तीसगढ़ की अंग्रेजी स्पेलिंग लिखवाकर ज्ञान स्तर की जांच की। उन्होने छात्रा द्वारा सही स्पेलिंग लिखने पर खुशी व्यक्त की। कलेक्टर ने शाला परिसर का सीमांकन एवं अहाता निर्माण, परिसर में स्थित खपरैल वाले पुराने छात्रावास भवन को पुर्ननियोजित करने तथा शिक्षकों को पूरे समय उपस्थित रहकर नियमित अध्यापन के निर्देश दिए। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलपत का भी निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षको की उपस्थिति का जायजा लिया और प्राचार्य को पढ़ाई लिखाई के स्तर में सुधार लाने तथा बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने इस विद्यालय में दो अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने जनपद सीईओ गौरेला को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तथा नवनिर्मित प्रसव कक्ष जोगीसार का निरीक्षण किया और सरपंच को प्रसव कक्ष की पुट्टी-पोताई, परिसर की साफ-सफाई तथा अहाता निर्माण के लिए कहा। उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक शाला जोगीसार का भी निरीक्षण किया और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होने शाला परिसर में छोटे-छोटे गढ्ढों को मुरूम डालकर समतल करने, हैंडपंप के पास घासपूस की साफ-सफाई तथा सोलर पंप द्वारा चलित पानी टंकी के नीचे सोक्ता गढ्ढा बनाने कहा ताकि पानी व्यर्थ नही बहे और वाटर रिचार्ज हो सके।
कलेक्टर ने जोगीसार वन गौठान मंे गौठान समिति और महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा कर पानी की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट, भुगतान, आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने गौठान के उपयोग हेतु पानी की व्यवस्था नजदीक के ढोढ़ी से कराने तथा ढोढ़ी को ठीक कराने कहा। उन्होने महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों के लिए उद्यानिकी फसल- कटहल, नींबू, आंवला, जिमीकंद, अदरक, हल्दी आदि फसल के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। उन्होंने समूह की मांग पर मुख्य मार्ग से गौठान तक मनरेगा के तहत मिट्टी-मुरूम से पहुंच मार्ग बनाने सीईओ जनपद गौरेला को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर 9 लाख 83 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र बेलपत का निरीक्षण किया। उन्होने स्वास्थ्य केंद्र के कमरों, शौचालय एवं खिड़की-दरवाजों की गुणवत्ता की जांच की और खिड़कीयों में लगे स्लाईडर को ठीक करने कहा। उन्होने नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र आधिपत्य में लेकर प्रारंभ करने के लिए विकासखंड कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होने बेलपत में नलजल योजना की प्रगति की जानकारी ली तथा पाईप लाईन विस्तार एवं कनेक्शन की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। यहां बताया गया कि 289 नल जल कनेक्शन में से 72 कार्य पूर्ण हो चुके है। निरीक्षण के दौरान सरपंच जोगीसार श्री जयलाल सिंह पैकरा, सरपंच बेलपत श्रीमती सुमित्रा पैकरा, जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यशपाल सिंह, तहसीलदार श्री अविनाश कुजुर, गौरेला वन क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी श्री एम एस मरकाम एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *