छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से मेहुल सेन का सपना हुआ सकार

कवर्धा, जून 2022। मेहुल के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मददगार साबित हुआ। वह अब इस योजना से खुद के लिए व्यवसाय शुरू किया है साथ में अन्य दो रोजगार दे रहा है। उन्होंने इस योजना से सेलुन की दुकान खोलकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार करने में कड़ी मेहनत भी कर रहा है। उन्होंने इस योजना से 1 लाख 50 हजार रूपए लोन लिया है। मेहुल बताते है कि पढ़ाई लिखाई में कमजोर होने के कारण पढ़ाई करने में असफल रहा जिससे रोजगार पाना मुश्किल हो गया था। लेकिन मन में आत्मविश्वास था कि स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना है, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने में असमर्थ था। मन में हमेशा चिंता और उदासी रहती थी। इस दौरान व्यापार प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। जिसके तहत ऋण लेकर स्वयं का व्यवसाय करने का सपना सकार हुआ है। कवर्धा के मठपारा निवासी श्री मेहुल सेन जानकारी देते हुए कहा कि ऋण प्राप्त करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कबीरधाम से संपर्क किया। जहां अधिकारियों ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्री मेहुल सेन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन की इस योजना से स्वयं का व्यवसाय करने का सपना पूरा हुआ। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रूपए का ऋण प्राप्त हुआ। इस राशि से सेलून का कार्य प्रारंभ किया। जिससे आज यह कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है और घर के आय में वृद्धि हुई है। श्री मेहुल सेन ने बताया कि शासन की सहायता से उन्हें बहुत ममद मिली है और सेलुन की दुकान खुलने से हिम्मत आई। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाओं के लिए बहुत अच्छी है। जीवन में आत्मनिर्भर और स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए सहयोग मिलता है। जिससे स्वयं का व्यवसाय करने के लिए मन में आत्मविश्वास आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *