अम्बिकापुर , जून 2022/ सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह की अध्यक्षता में 7 जुलाई 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे सूरजपुर के सभाकक्ष में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य वन संरक्षक, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अभियंता, सीएसपीडीसीएल के अभियंता, जल संसाधन विभाग के अभियंता, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, संयुक्त संचालक शिक्षा, संयुक्त संचालक कृषि सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। उपायुक्त सरगुजा विकास प्राधिकरण ने संबंधितों को समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।