छत्तीसगढ़

स्कूलों के रिनोवेशन के लिए पीडब्लूडी को दिए निर्देश

रायगढ़, जून 2022/ शासन के आदेशानुसार कोतरा एवं कोड़ातराई में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालन प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज इन विद्यालयों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल संचालन से संबंधित तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने स्कूल के कक्षाओं और पेयजल, बैठक, टायलेट जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों में शैक्षणिक एवं मूलभूत कमियां पायी जाने पर संबंधित अधिकारियों पर शोकॉज नोटिस जारी करने एवं निर्धारित समयावधि में कमियों को पूरा नहीं करने पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोतरा एवं कोड़ातराई उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। कोतरा स्थित उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एवं पेयजल, टॉयलेट जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि स्कूल मेंं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। कलेक्टर श्री सिंह ने कोतरा में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम संचालन के लिए पर्याप्त कक्षाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। स्कूल के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि स्कूल में दोनों माध्यमों के लिए पर्याप्त कक्षाएं उपलब्ध है। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल मेें आवश्यकतानुसार टाइल्स, वालपुट्टी, लैब एवं बास्केट बाल कोर्ट निर्माण के निर्देश पीडब्लूडी को दिए। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक शाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने माध्यमिक स्कूल में आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं मूलभूत आवश्यक उपकरण लगाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने कोड़ातराई स्थित उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। वहां सीपेज की समस्या दिखने पर छत मरम्मत के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ङ्क्षसह ने यहां बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा की। बच्चों से चर्चा के दौरान उन्होंने बेहतर शिक्षण कार्य नहीं करवाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित शिक्षक को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश डीईओ को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षाओं के निर्माण एवं मरम्मत, आवश्यक संसाधनों की पूर्ति, अतिरिक्त लैब निर्माण एवं स्टेज मरम्मत के निर्देश दिए। जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्य में सहुलियत हो सके। माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों पर नाराजगी जताते हुए, बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल निरीक्षण के दौरान शहर के नटवर स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बारहवीं के बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि लाईब्रेरी का सदुपयोग करंे एवं मैग्जीन, करेंट अफेयर्स का ज्ञान लेते रहे। यह आपके लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सहायक होगी। इस दौरान बच्चों के मांग पर दोनों माध्यमों के लिए कम्प्यूटर क्लासेस संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षाओं की संख्या एवं उपयोगिता निर्धारित करने डीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने थर्ड फ्लोर में भी रेनोवेशन, बच्चों के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में मूलभूत कमियां पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारी के विरूद्ध शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए एवं विद्यार्थियों की समस्याओं को तुरंत निराकरण किया जाना चाहिए।
इस दौरान डीईओ श्री आर.पी.आदित्य, ईई पीडब्लूडी आर.के.खाम्बरा एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सहकारी समिति का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने कोतरा तारापुर स्थित सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने समिति प्रबंधक से खाद, बीज एवं वर्मी की उपलब्धता की जानकारी ली। समिति प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में वर्मी खाद किसानों द्वारा उठाया जा चुका है। इसके साथ ही रासयनिक खाद उपलब्ध है। कलेक्टर श्री सिंह ने मांग आने से पूर्व खाद स्टॉक करके रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान समिति प्रबंधक को खाद व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित आरएईओ से धान के बदले अन्य फसल लेने वाले किसानों की संख्या और रकबा विस्तार की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करने और रकबा विस्तार बढ़ाने के लिए निर्देशत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *