छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम-जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां

विधानसभा- कुनकुरी, जिला-जशपुर

दिनांक: 25.06.2022

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड फरसाबहार के पमशाला में ईब नदी के तट पर कंवर समाज द्वारा निर्मित राधाकृष्ण मंदिर दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में आम का पौधा लगाया।
 मुख्यमंत्री ने पगुराबहार के आश्रित ग्राम पमशाला में छत्तीसगढ़ महतारी की आराधना कर ईब नदी के तट पर बने पंडाल में लोगों से भेंट-मुलाकात की और ग्रामवासियों को पेड़ लगाने का आह्वान किया।
 पमशाला के गौटिया ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक जशपुरिया अंदाज में पगड़ी और साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
 ग्रामीणों ने फरसाबहार में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
 विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए बस संचालन करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को बस सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
 स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने स्कूल आने का आग्रह किया।
 मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों द्वारा हाथियों से नुकसान के संबंध जानकारी दिए जाने पर प्रभावित क्षेत्र में सोलर हाईमास्क लाईट लगाने के दिए निर्देश।
 मुख्यमंत्री को भेंट-मुलाकात के दौरान पंडरीपानी की कोयल स्व-सहायता समूह की सचिव दया कुमारी खेस ने बताया कि कृषि विभाग से मिली दाल प्रोसेसिंग मशीन से दाल प्रोसेसिंग कर 25 क्विंटल दाल बेचकर 02 लाख 71 हजार रुपये कमाए।
 मुख्यमंत्री को किसान श्री भागवत राम ने बताया कि उनका 40 हजार कर्ज माफ हुआ और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 35 हजार रूपए मिला है।
 मुख्यमंत्री को कोरना की गंगा मैया महिला स्व-सहायता समूह की श्रीमती रीना साय दीवान ने बताया कि कोरना गौठान में वर्मी कम्पोस्ट, मुर्गीपालन, बकरी पालन के साथ-साथ कृषि विभाग से मिले मिनी राइस मिल भी चला रही है, उनसे वे धान कुटाई, दलिया निर्माण सहित कुटाई-पिसाई, आदि का कार्यों से एक साल में 1 लाख 40 हजार रुपये की आमदनी हुई।
 मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा किसके-किसके बच्चे स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ते हैं। ग्रामीण श्री रामजी यादव ने बताया कि उनकी बेटी क्लास दूसरी व सातवीं कक्षा में पढ़ रही है। पहले निजी स्कूल में 1500 फीस लगता था अब नहीं लगता, स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बहुत खुश हैं।
 स्वामी आत्मानन्द स्कूल की छात्रा पलक गुप्ता ने रायपुर में आईआईटी आदि की तैयारी के लिए हो रही व्यवस्था को देखने के लिए शैक्षणिक भ्रमण में जाने की इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराने के निर्देश दिए।
 मुख्यमंत्री ग्राम पतराटोली में किसान श्री अर्जुन सिंह दीवान के घर भोजन किया। भोजन में उन्होंने स्थानीय कटहल की सब्जी, आमटी भाजी, बैंग भाजी, कुल्थी की दाल, कोयनार, सुनसुनिया भाजी, महुआ गुड़ा, मुनगा भाजी, साखी कांदा, अरसा और आलू बड़ी का स्वाद लिया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के किसान के घर खाना खाकर जो आनंद की अनुभूति हुई वो किसी रेस्टोरेंट में भी नही आता। शुद्ध देशी और छत्तीसगढ़िया खाने का यह स्वाद हमेशा याद रहेगा।
 मुख्यमंत्री को आंगनबाड़ी का निरीक्षण के दौरान बच्चों ने कागज के पुष्प भेंट किए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को चाकलेट और महिलाओं को सुपोषण किट वितरित किया।
 मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 7वी की छात्रा अन्नय्या गुप्ता ने उनका छायाचित्र भेंट किया।
 ग्राम पतराटोली की कैंसर पीड़ित रमा ताम्रकार का मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत होगा बेहतर इलाज।
 भेंट-मुलाकात के बाद युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी। उनके उत्साह को देख मुख्यमंत्री ने स्वयं उनसे मोबाइल लेकर सेल्फी ली।
 मुख्यमंत्री को दुलदुला की सूरजमुखी महिला स्व-सहायता समूह ने काजू की टोकरी भेट की। समूह की प्रमुख झिमनी बाई ने बताया कि काजू प्रसंस्करण केंद्र उनके समूह को 60 हजार रुपये प्रति महीना आमदनी हो रही है। वे काजू को सी मार्ट, ट्राइफेड तथा रायपुर के होटल में बेचते है।
 मुख्यमंत्री ने ग्राम भगोरा के दिव्यांग सुरेश कुमार को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल तथा कोल्हेनझरिया के किशोर दास को ट्राइसाइकिल वितरित की।
 मुख्यमंत्री ने ग्राम सलियाटोली में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर पारंपरिक सूत की माला, पान की माला अर्पित की।
 सलियाटोली के बच्चे भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में एक बैनर लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था ‘भूपेश दादू बेमताटोली रोड को बनवा दो !‘ बच्चों के इस मासूमियत भरे अंदाज को देखकर मुख्यमंत्री बच्चों पर मुग्ध हो गए और उन्होंने तुरंत बेमताटोली सड़क निर्माण की घोषणा कर बच्चों की मांग को पूरा किया।
 भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से ग्राम बेमताटोली की महिला श्रीमती सुनीता लकड़ा ने अपना दुख साझा किया। इस पर मुख्यमंत्री ने उनके पति के लिए विधिक सहायता देने शासकीय अधिवक्ता (वकील) की व्यवस्था करने के लिए तत्काल कलेक्टर को निर्देशित किया।
 सलियाटोली भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दिव्यांग सिलमिना तिग्गा ने पैर से एलईडी बल्ब निर्माण के हुनर का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री खुद दिव्यांगजनों के बीच पहुंचकर उनके द्वारा पेश की गई आत्मनिर्भरता की मिसाल की खूब सराहना की।
 मुख्यमंत्री ने सलियाटोली भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जेईई मेंस, नीट और कक्षा दसवीं के स्टेट टॉपर स्टूडेंट्स से मिले और लैपटॉप भेंट किया।
 मुख्यमंत्री को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बांस पर उकेरी हुई छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र भेंट किया।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी में विभिन्न सामाजिक संगठनों, और प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से भेंटकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *