छत्तीसगढ़

श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अब तक 58 लाख रूपये से अधिक हुई दवाईयों की बिक्री 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने की 41 लाख रूपये की शुद्ध बचत

बलौदाबाजार, जून 2022/राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से अब तक जिलें के 9 दुकानों में अब तक 58 लाख 62 हजार रूपये की दवाईयों की बिक्री हुई है। इससे 15 हजार 93 उपभोक्ताओं ने 41 लाख 44 हजार 557 रूपये की शुद्ध बचत की है। वर्तमान में जिलें के सभी 9 नगरी निकायों में एक-एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। जिनमें लगभग 59 से 72 प्रतिशत तक की छूट एमआरपी पर दी जा रही है। बलौदाबाजार नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर बलौदाबाजार में अब तक 3 हजार 678 उपभोक्ताओं ने 39 लाख 23 हजार रूपये,भाटापारा में 2 हजार 690 उपभोक्ताओं ने 4 लाख 68 हजार 832 रूपये, सिमगा में 430 उपभोक्ताओं ने 66 हजार रूपये, भटगांव में 486 उपभोक्ताओं ने 1 लाख 22 हजार 700 रूपये, लवन में 2 हजार 975 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 46 हजार 500 रूपये, कसडोल में 2 हजार 2521 उपभोक्ताओं ने 5 लाख 64 हजार 560 रूपये,पलारी में 723 उपभोक्ताओं ने 85 हजार रूपये, टुण्डरा में 575 उपभोक्ताओं ने 53 हजार रूपये, बिलाईगढ़ में 1हजार 15 उपभोक्ताओं ने 2 लाख 35 हजार 317 रूपये की खरीदी की है। इसमें बलौदाबाजार में लगभग 25 लाख 49 हजार रूपये, भाटापारा में 3 लाख 4 हजार 546 रूपये, सिमगा में 1 लाख 14 हजार रूपये, भटगांव में 97 हजार 360 रूपये, लवन में 3 लाख 95 हजार 683 रूपये, कसडोल में 3 लाख 27 हजार 410 रूपये, पलारी में 60 हजार 400 रूपये, टुण्डरा में 42 हजार 254 रूपये, बिलाईगढ़ में 2 लाख 56 हजार 677 रूपये की बचत हुई है। इस तरह कुल 15 हजार 93 उपभोक्ताओं ने दवाईयों में छूट के बाद 41 लाख 44 हजार 330 रूपये की बचत की है। बलौदाबाजार वार्ड क्रमांक 12 निवासी पुरूषोत्तम कुमार वर्मा ने कहा कि मैं पहले बाबूजी और पत्नि के लिए हर महिनें लगभग 6 सौ 50 रूपये की दवाईयां खरीदता था अब मैं इन्ही दवाईयों को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लगभग 300 रूपये में खरीदता हूं। इससे लगभग मुझे प्रतिमाह 3 सौ 50 रूपये की बचत होती है जो कि अन्य खर्चो में उपयोग होता है। इसी तरह बलौदाबाजार निवासी उजेंद्र धृतलहरे ने बताया कि मैं अपने माँ और दीदी के लिए प्रतिमाह लगभग 12 सौ रुपये की दवाई लेता था। धनवंतरी मेडिकल में उक्त दवाई 5 सौ रूपये में मिल जाती है। इस तरह प्रतिमाह 7 सौ रुपये बच जाता है। जिस राशि का उपयोग घर के अन्य खर्चो के लिए करता हु। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहंुचाने के लिए किए जाा रहे प्रयासों के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2021 से श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *