छत्तीसगढ़

ब्रिगेडियर विग्रेश मोहंती ने किया ईसीएचएस पाॅलीक्लीनिक का अवलोकन

जगदलपुर, जून 2022/ ब्रिगेडियर विग्रेश मोहंती सेना पदक कमांडर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सब एरिया ने ईसीएचएस पाॅलीक्लीनिक जगदलपुर का अवलोकन किया। ब्रिगेडियर विग्रेश महंती, सेना पदक ने 01 फरवरी 2022 से कमांडर के रूप में छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (कोसा) का कार्यभार संभाला। उन्होंने अपने तीन दशकों से अधिक के शानदार करियर के दौरान भारत और विदेशों में कई महत्वपूर्ण परिचालन और प्रशासनिक नियुक्तियों का अनुभव भी किया। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला), आर्मी स्कूल आॅफ एमुनिशन (यूके), डिफेंस सर्विस स्टाफ काॅलेज (वेलिंगटन) और नेशनल डिफेंस काॅलेज (फिलीपींस) के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने कश्मीर घाटी में एक इंजीनियर रेजिमेंट और पूर्वी थिएटर में एक माउंटेन ब्रिगेड की कमान संभाली है। वह भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल का भी हिस्सा दल का भी हिस्सा रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि सेना मुख्यालय सहित विभिन्न संरचनाओं में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है।
ईसीएचएस पाॅलीक्लिनिक जगदलपुर में प्रभारी अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका एवं स्टाफ से मिले साथ ही वहां की कार्य शैली एवं समस्याओं को समझा व भूतपूर्व सैनिकों के हित में किये कार्यों एवं प्रयासों के लिए कमांडर संदीप मुरारका एवं स्टाफ कि प्रशंसा की एवं समस्याओं के समाधान के लिए जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर में विंग कमांडर जेपि पात्रो (रि.), उनके स्टाफ एवं भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की। भूतपूर्व सैनिकों ने ब्रिगेडियर विग्रेश मोहंती सेना पदक, से बातचीत की और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जगदलपुर के डीआईजी डी.टी. बनर्जी, बस्तर रेंज आईजी संुदरराज पी., एवं जगदलपुर रजावाडे़ में राजमाता से भी मुलाकात करके बस्तर क्षेत्र के बारे में विस्तार से जाना। ब्रिगेडियर विग्रेश मोहंती सेना पदक ने 9 सीजी व 10 सीजी एनएनसी यूनिट का भी निरीक्षण किया। 10 सीजीएनएनसी आॅफिसर कमांडिंग कर्नल एमएम कट््टी ने जगदलपुर में छात्र-छात्राओं के लिए चल रहे कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *