27 घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल
दंतेवाड़ा, जून 2022। जिला दंतेवाड़ा के कलेक्टर व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सचिव निखिल कंवर के निर्देशन में पड़ोसी जिला नारायणपुर के विकासखंड ओरछा के अबूझमाड़ ग्राम हांदावाड़ा के ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि हांदावाड़ा ग्राम प्रकृति की अप्रतिम सुंदरता ओढ़े यह गांव बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक में पड़ता है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आम नागरिकों का यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है। नदी पार करते ही अबूझमाड़ का इलाका शुरू होता है। अबूझमाड़ का जंगली व धूर नक्सल इलाका और दुर्गम रास्तों में बोर खनन की गाड़ी लेकर जाना एक बहुत बड़ी चुनौती भरा काम रहा। हांदावाड़ा गांव नारायणपुर मुख्यालय के ब्लॉक ओरछा से 66 किलोमीटर व जिला दंतेवाड़ा से करीब 60 किलोमीटर दूर है। यह दूरी कोई सड़क मार्ग की नहीं है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको घने जंगल, नदी-नाले, दलदल, चट्टान, इत्यादी को पार कर जाना पड़ता है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल टीम के साथ अबूझमाड़ के जंगलों में स्थित हांदावाड़ा तक के दुर्गम रास्तों पर सफर कर चल कर ग्रामीणों द्वारा बोर खनन की गाड़ी जाने के लिए रास्ता बनाया गया और ग्राम के तीन बसाहटों में कुंदेली पारा, पोयामी पारा, बेड़मा पारा के कुल 27 घरों तक पेयजल आपूर्ति हेतु 4 बोर खनन किया गया, जिसमें से 3 बोर सक्सेस हुआ। बोर खनन के पश्चात हैंडपंप लगाकर पानी की जांच की गई, जिसके उपरांत हैंडपंप का पानी स्वच्छ व पीने योग्य पाया गया। ऐसे दुर्गम रास्तो को पार कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल टीम के हौसले ने झरने या चुआं का पानी पीने को मजबूर ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक ही हैंड पंप लगाकर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई। जहां पहले विभिन्न परिस्थितियों में गांव की महिलाएं जहां अपने व अपने परिवार प्यास बुझाने के लिए कठिन रास्तों से लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर दूर झरना या चुआँ से पीने का पानी लेने कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है। लेकिन अब वही कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन से गावं में ही हैंडपंप लगाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवा कर स्वस्थ जीवन दिया। बोर खनन से ग्रामीणों की खुशियां पानी बनकर आंखों से छलक पड़ी। अब हांदावाड़ा की महिलाओं को किसी भी मौसम में घर के नजदीक ही पेयजल उपलब्ध होगा। दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए भी पूर्ण सहयोग किया जायेगा।