छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जून 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला पंचायत डीआरडीए के मां नर्मदा सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सहित अन्य आजीविका मूलक गतिविधियों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने एनआरएलएम के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि समूह बैठक के दौरान सभी सदस्यों को इसके संबंध में विशेष जानकारी दी जाय। जिले को आवंटित समूह गठन, ग्राम संगठन, क्लस्टर स्तरीय संगठन गठन का लक्ष्य पूर्ण करने एवं बैंक लिंकेज एवं चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि आदि समय सीमा में समूहों को उपलब्ध कराने एवं विकासखण्ड स्टाफ द्वारा निरंतर इसकी समीक्षा करने हेतु कहा। बैंको द्वारा सीबीआरएम कमेटी की बैठक तिथि अनुसार करने एवं जो स्वसहायता समूह एनपीए की श्रेणी में आ रहे हैं, उनका ऋण बैंको में जमा कर एनपीए की श्रेणी से बाहर करने हेतु कहा गया, साथ ही निर्धारित समय सीमा में समूहों, ग्राम संगठनों के खाते बैंक में खोलने हेतु कहा गया। इसी तारतम्य में समूहों की आजीविका गतिविधियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शासन की मंशानुसार कार्य करने के लिए समूह की प्रत्येक महिला कम से कम 6000 रूपए मासिक आय कर रही हो, समूह की लगभग सभी महिलाऐं आजीविका गतिविधियों से जुड़ी हो इस उद्देश्य से कार्य करने कहा।
कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त आदिवासी आश्रम, छात्रावासों, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ियों में समूहों द्वारा उत्पादित एवं निर्मित सामग्री आपूर्ति हेतु शतप्रतिशत समूहों की टैगिंग के लिए कहा गया, साथ ही समूहों द्वारा सप्लाई की जा रही सामग्री एवं समूहों को हो रही आय के संबंध में निरंतर मॉनीटरिंग करने कहा गया। पेण्ड्रा विकासखण्ड में संचालित संवहनीय कृषि परियोजना सीएमस की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि जैविक खेती को बढावा दिया जाय एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत महिला किसानों का चयन एक सप्ताह के अंदर कर उन्हे लाभ दिया जाय। इसी वित्तीय वर्ष से पेण्ड्रा के 21 एवं गौरेला के 40 नवीन ग्रामों का चयन किया, इस संबंध में 3 दिवस में परियोजना की गतिविधियाँ संचालित करने हेतु संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक श्री आर के खुटे ने कहा कि संकुलों के लिए यह अच्छा अवसर है, कि शासन द्वारा वृक्षारोपण का कार्य समूह संकुलों से कराया जायेगा। गोधन न्याय योजना अंतर्गत निर्देशित किया गया कि गौठानों में संलग्न समूहों द्वारा अधिक से अधिक आजीविका गतिविधियों को संचालित किया जाए ताकि शासन की गौधन न्याय योजना का उद्देश्य सफल हो सके। श्री खुटे द्वारा निर्देशित किया गया कि फलदार एवं सुपोषित पौधो को गौठानों में वृक्षारोपण कराएं इसके साथ-साथ मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन गतिविधियों को बढावा दिया जाय।
शासन द्वारा मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य हेतु एनआरएलएम के संकुल संगठनों का चयन क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में किया गया है, इसके लिए निर्देशित किया गया कि क्लस्टर अंतर्गत चयनित पंचायतों एवं ग्रामों में हितग्राहियों का चयन कर नर्सरी निर्माण एवं वृक्षारोपण के प्रस्ताव जिला कार्यालय 5 दिवस के अंदर भेजें ताकि समय सीमा में फील्ड स्तर पर कार्य कराया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले को निर्धारित लक्ष्य का प्रथम त्रैमास अनुसार प्रगति 7 दिवस के अंदर पूर्ण हो एवं जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायत को स्टाफ के कार्यों का समीक्षा करने के साथ-साथ प्रति सप्ताह जनपद स्तर पर समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला एवं विकासखण्ड के समस्त स्टाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसएमआईबी एवं वित्तीय समावेशन, जिला विकास विस्तार अधिकारी, सहायका विकास विस्तार  अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं एनआरएलएम कैडर में प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन, वित्तीय साक्षरता समुदायिक पर्सन, रिसोर्स बुक कीपर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *