छत्तीसगढ़

जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में 5 से 10 हजार वर्गफिट जमीन पर बनेगा गार्डन

जिलें के 643 गौठानों में 83 हजार से अधिक फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य, 30 जून से 15 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश-कलेक्टर

बलौदाबाजार,जून 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह ने आज पंचायत एवं संबंधित विभागों के कार्याें की विस्तृत समीक्षा की है। जिस दौरान जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में 5 से 10 हजार वर्गफिट जमीन आरक्षित कर ब्लॉक प्लांटेशन के साथ गार्डन बनाने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओं को दिए है। इसके साथ ही मानसून में पूरे जिलें में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक ड्राइव के तहत 30 जून से लेकर 15 जुलाई तक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में गोधन न्याय योजना, चारागाह निर्माण,बकरी शेड, मुर्गी शेड का निर्माण,अमृत सरोवर, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन एवं विक्रय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं विस्तृत समीक्षा की गई है। आने वाले दिनों में खेती किसानी में तेजी होती है इस दौरान जानवर खुले में न रहे इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों की होगी। सभी ग्राम पंचायतों सहित नगरी निकायों में शत् प्रतिशत कांजी हाउस एक्टीव हो जाए। इसके साथ ही सभी सक्रिय गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने केे निर्देश दिए है। बरसात के मौसम में जानवरों को गंभीर बिमारीयों का भी खतरा बढ़ जाता है। अतः पशु पालन विभाग सभी जानवरों को नियमित रूप से टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलें के 643 गौठानों में प्रति गौठान 130 नग वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत कुल 83 हजार 590 वृक्षों का रोपण किया जायेगा। जिसमें जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत 106 गौठानों मंे 13 हजार 780, भाटापारा के 91 गौठानों में 11 हजार 830, बिलाईगढ़ के 123 गौठानों में 15 हजार 990, कसडोल के 116 गौठानों में 15 हजार 80, पलारी के 103 गौठानों में 13 हजार 390 एवं सिमगा के 104 गौठानों में 13 हजार 520 वृक्षों एवं पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिदकी, उपसंचालक हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा, तिवारी, उपसंचालक पशु स्वास्थ्य डॉ.एस.पी सिंह सहित कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि, उद्यानिकी, मतस्य, विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही सभी जनपद मुख्यालयों में सीईओ सहित संबंधित विभागों के विकासखंड अधिकारी विडियों कान्फ्रेंसिंग जरिये जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *