भेंट मुलाकात – रामगढ़
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में संबोधित करते हुए हास्य में कहा जब वे छोटे थे तो चरवाहे लोगों के साथ चले जाते थे। शाम को देर से आने पर डांट पड़ती थी।
मुख्यमंत्री ने यहां लोगों की समस्याएं सुनी, उनसे बात करते हुए घुघरा गांव की मंजू ने बताया कि उसने 70 हजार का गोबर बेचा, राशि का उपयोग घर बनाने किया और मोबाइल खरीदी।
रामगढ़ की प्रज्ञा साहू ने कहा उसे सिर दर्द की शिकायत थी, हाट बाजार गई तो मोबाइल वेन देखा, जिसमें आपकी तस्वीर लगी थी वहां मैंने चेकअप कराया तो पता लगा कि बीपी लो है। मुझे दवाई दी गई जिसके बाद से अब मैं ठीक हूं। मुख्यमंत्री ने प्रज्ञा से कहा कि बीच-बीच में चेकअप कराते रहना।