मुंगेली , जून 2022// आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पो, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री बलराम कुमार देवांगन, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट श्री पुरूषोत्तम सिंह मरकाम, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती श्रुति दुबे, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश श्री लोकेश कुमार, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी सहित राजस्व और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों को कानून के अनुसार समाज और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकरणों में पर्याप्त साक्ष्य उपलबध हो, ताकि पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कानून के विभिन्न धाराओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला को कलेक्टर डाॅ. सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन कार्याें, विधि के नियमों व प्रक्रियाओं को अधिक स्पष्टता तथा सरलतम रूप से समझने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यशाला का लाभ लेकर आम लोगों को राहत प्रदान करने की बात कही। कार्यशाला को प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पो, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री बलराम कुमार देवांगन, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट श्री पुरूषोत्तम सिंह मरकाम ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सोनी ने भी विधि के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात् कलेक्टर डाॅ. सिंह ने न्यायाधीशों के प्रति आभार व्यक्त किया।