छत्तीसगढ़

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए युवा मितानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए निर्देशजगदलपुर, जून 2022/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में इसके लिए 2 और 3 जुलाई को  कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी श्री राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि जिले में 483 युवा मितान क्लब के गठन का लक्ष्य दिया गया था तथा अभी तक 480 युवा मितान क्लबों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनमें तोकापाल और बास्तानार विकासखण्ड के क्लबों को पहले किश्त के तौर पर 25-25 हजार रुपए जारी किए जा चुके हैं तथा ऐसे ही तीन किश्त और जारी किए जाएंगे। अन्य विकासखण्डों में गठित युवा मितान क्लबों को भी एक सप्ताह के भीतर राशि जारी कर दी जाएगी। इस राशि का उपयोग युवा मितान क्लबों द्वारा खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में किया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अनुविभाग स्तर पर गठित समिति को राशि दी जा रही है, जिसे समिति द्वारा क्लबों को जारी की जा रही है।
हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी मोबाइल में मिलेगी हल्बी और गोंडी में
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचे गए खाद्यान्न, तेंदूपत्ता, पेंशन, मनरेगा मजदूरी की राशि आदि शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को इसकी जानकारी अब हल्बी और गोंडी बोली में मोबाईल में मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगी। आज आयोजित समय-सीमा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इसके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में स्थानीय स्वसहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर जोर देते हुए सभी शासकीय संस्थाओं को दैनिक उपयोग की सामग्री सी मार्ट अथवा स्वसहायता समूहों के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखियों के माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए गए। माॅडल गौठानों में गौमूत्र से बायो फर्टीलाईजर के निर्माण को बढ़ावा देने को कहा गया, जिससे स्वसहायता समूह के सदस्यों की आय बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *