जगदलपुर, जून 2022/ छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आड़ावाल जगदलपुर में शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय संचालित है। इस विद्यालय में दृष्टि बाधित वर्ग के लिये कक्षा कक्षा-1 से 10वीं तक तथा श्रवण बाधित वर्ग के लिये कक्षा-01 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था है। दृष्टि एवं श्रवण बाधित बालक-बालिकाओं हेतु विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। विद्यालय में मुख्यालय से 08 किलोमीटर से अधिक दूरी पर निवासरत दृष्टि एवं श्रवण बाधित दिव्यांगता वाले बालक-बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण भोजन एवं आवासीय सुविधा गणवेश, पाठ्यपुस्तक, स्पीच थेरेपी प्रशिक्षण एवं अपने घर से विद्यालय आने वाले दैनिक छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध है। संस्था में प्रवेश हेतु 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड पासपोर्ट साईज फोटो, आय प्रमाण-पत्र जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की जानकारी आदि आवश्यक पत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। संस्था के उद्देश्य तथा प्रवेश नियम व अन्य जानकारी हेतु कार्यालयीन समय पर संस्था अधीक्षक से दूरभाष क्रमांक 9691624119 पर अथवा जगदलपुर आड़ावाल अधीक्षक शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के पास आड़ावाल में संपर्क किया जा सकता है।