दोनों हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद जशपुरनगर , जून 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 जून को कुनकुरी विधासनभा के ग्राम पंमशाला में आयोजित जनचौपाल में आमजनों की शिकायतों को सुना एवं तत्काल निराकरण करने के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए। इसी कड़ी में ग्राम पगुराबहार निवासी श्रीमती सुमति बाई एवं पण्डरीपानी सिसरिंगा निवासी श्रीमती रजनी कुजूर ने मुख्यमंत्री से राशनकार्ड बनवाने हेतु अपनी मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दोनों हितग्राहियों का प्राथमिकता के साथ तत्काल राशन कार्ड तैयार कर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों हितग्राहियों का तत्परता के साथ राशन कार्ड बना कर उपलब्ध कराया गया है। हितग्राही श्रीमती रजनी कुजूर एवं श्रीमती सुमति बाई ने कहा कि उनके मांग को मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता से लिया। जिस पर उनके निर्देश पर उन्हें राशन कार्ड मिल गया है। अब उन्हें शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले राशन सामग्री आसानी से मिल जाएगी। दोनों हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।