निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य किसी भी पुस्तक की अनिवार्यता नहीं जशपुरनगर , जून 2022/स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उ.मा.वि. जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के सभी कक्षाओं में SCERT द्वारा प्रदाय किये गये निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों से ही अध्यापन कराया जाता है। विद्यालय के प्राथमिक खण्ड के पालक-शिक्षक बैठक 16 जून 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें पालकों ने सुझाव दिया कि बच्चों की भाषा और बेहतर करने पर विशेष ध्यान दिया जावे। इस पर सभी उपस्थित पालकों की सहमति से हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का अतिरिक्त व्याकरण का विशेष अध्ययन कराने का निर्णय लिया गया। सभी अभिभावकों की सहमति व्याकरण की पुस्तक बाजार से क्रय कर अपने बच्चों को देने तथा पुस्तक सभी के लिए क्रय करना अनिवार्य नहीं होगी के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में जो पालक अपनी आर्थिक स्थिति के कारण बाजार से व्याकरण के अतिरिक्त पुस्तक क्रय नहीं कर सकते हैं उन्हें विद्यालय द्वारा निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया है।
संस्था के प्राचार्य ने सभी अभिभावकों को सूचित करते हुए कहा है कि SCERT द्वारा उपलब्ध कराया गया निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य किसी भी पुस्तक की अनिवार्यता नहीं है और न ही अभिभावकों को बाजार से किसी भी पुस्तक को क्रय करने की आवश्यकता है।