छत्तीसगढ़

जनदर्शन के माध्यम से सुनी नागरिकों की समस्याएं

रायपुर . जून 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू ने आज जिला कार्यालय के मीटिंग हॉल में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज 34 नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई।

आज प्राप्त आवेदन में वृन्दावन नगर कुशालपुर के शांति सोना ने आबादी पट्टा दिलाने हेतु, डबरीपारा कुशालपुर के मोहनलाल अग्रवाल ने अपने मकान में अपने बहु-बेटे को दोबारा प्रवेश ना करने संबंधी, नगर निगम बिरगांव की रितु साहू ने अपने बच्चें का त्ज्म् के तहत एडमिशन कराने, नगर निगम बिरगांव के वार्ड 35 के पार्षद ने उचित मूल्य की दुकान खोलने की अनुमति हेतु, शासाहोली तिल्दा निवासी चन्द्रप्रकाश ने तिल्दा-नेवरा में श्री धन्वंतरि मेडिकल शॉप का जीएमआर कंपनी द्वारा दुरूपयोग करने संबंधी, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी श्री कमल नारायण सेन ने अपने पुत्र का शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलवाने संबंधी, अटल विहार गोकुल नगर निवासी श्रीमति चित्रा वर्मा ने परिवार पेंशन दिलाने बाबत और ग्राम जरौद के ग्रामवासियों ने प्रस्ताव के विपरीत तालाब में अनियमित कार्य करने संबंधी आवेदन पुस्तुत किया। इसी तरह अनेक आवेदकों ने अपनी समस्याए बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *