ग्राम पंचायत मुरदंडा में 57.07 प्रतिशत एवं पेद्दाकोड़ेपाल में 74.84 प्रतिशत मतदान
बीजापुर , जून 2022- सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय अनूसूची कार्यक्रम अनुसार जिला बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022, ग्राम पंचायत पेदाकोड़ेपाल एवं ग्राम पंचायत मुरदण्डा के सरपंच पद के लिए 28 जून 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया गया। ग्राम पंचायत पेदाकोड़ेपाल एवं ग्राम पंचायत मुरदण्डा में सरपंच पद हेतु दो-दो अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ रहे हैं। जिस हेतु दोनों ग्राम पंचायत में दो-दो मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। ग्राम पंचायत मुरदण्डा में 747 पुरूष मतदाता एवं 872 महिला मतदाता कुल 1619 मतदाता है। जिनमें कुल 924 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान का प्रतिशत 57.07 है। ग्राम पंचायत पेदाकोड़ेपाल में 435 पुरूष मतदाता एवं 507 महिला मतदाता कुल 942 मतदाता हैं। जिनमें कुल 705 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 74.84 है। इस प्रकार बीजापुर जिले में कुल पुरूष मतदान का प्रतिशत 69.46 महिला मतदान का प्रतिशत 58.59 कुल मतदान का प्रतिशत 63.61 है।