छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बनी संजीवनी

योजना अंतर्गत 5 मरीजों को मिली 19 लाख 45 हजार की आर्थिक सहायता सुकमा , जून 2022/ दुलर्भ बिमारियों के ईलाज में व्यक्ति की जीवन भर की जमा पूंजी लग जाती है। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुुहैया कराने में छत्तीसगढ़ शासन संकल्पित है। इस संकल्प को पूरा करने में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संजीवनी साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत सुकमा जिले से 5 मरीजों को 19 लाख 45 हजार रुपए की सहायता मिली है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिन्दगढ़ निवासी 55 वर्षीय श्री शिवमणी तिवारी को हृदय संबंधी परेशानी हुई, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज रायपुर रवाना किया गया, जहां उनकी सर्जरी कर कैथेटर लगाई गई। आज वह पुर्णतः स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के तहत उन्हें ईलाज के लिए 4 लाख 41 हजार रुपए की सहायता मिली है। इसी प्रकार सुकमा निवासी श्री कलेश्वर साहू की सुपुत्री कु. भावना साहू का ईलाज रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में हुआ। भावना के जबड़े की हड्डी में विकृति थी, जिसे शल्यचिकित्सा से ठीक किया गया। मुंह के कैंसर से पीड़ित रामबरन सिंह को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना की बदौलत 5 लाख 27 हजार की सहायता प्रदान हुई है। मेकाहारा अस्पताल रायपुर में उनकी किमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी चल रही है।
राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत कैंसर, ह्दयघात, ट्यूमर, ब्लड कैंसर, मलेरिया, इंडोवस्कूलर इम्बोलिजेशन, ब्रेन ट्यूमर, किडनी एवं अन्य चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *