मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने काॅल सेंटर और कलेक्टर जनदर्शन के लंबित और निराकृत प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्मित नालियों की साफ-सफाई आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रवाहित नाली जाम हो जाती है, जिसके कारण आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस हेतु उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्मित नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा एटीआर (अचानकमार टाईगर रिजर्व) क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों का सघन दौरा किया गया। इस दौरान विभिन्न निर्माण और विकास कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक निर्माण और विकास कार्य प्रारंभ नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और विकास और निर्माण कार्य को जिम्मेदारी के साथ शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित और निर्माणाधीन सड़कों के बारे में जानकारी ली और निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सी-मार्ट के संचालन हेतु की जा रही कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सी-मार्ट का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, ताकि राज्य शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत संचालित महिला स्व-सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों अथवा अन्य पारम्परिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित और व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग किया जा सके, जिससे उक्त सभी वर्गों के उद्यमियों को अधिकतम लाभ प्राप्त हो। बैठक में उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री नवीन भगत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
*स्वीकृत प्राक्कलन के तहत नियमानुसार हो रहा है नए विश्राम भवन का निमार्ण*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मई 2023/ गौरेला में नए विश्राम भवन का निमार्ण स्वीकृत प्राक्कलन के तहत नियमानुसार हो रहा है। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डी आर साहू ने बताया कि विश्राम भवन हेतु स्वीकृत प्राक्कलन में बाउंड्री वाल निर्माण की लंबाई वर्तमान में प्रस्तावित लंबाई से कम है, क्योंकि […]
विज्ञान के माध्यम से नागरिक तकनीक और ऊंचाइयों को हासिल कर सकते- श्री अकबर
कवर्धा, मार्च 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, विधि-विधायी मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर सोमवार को आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, सेलिब्रेशन एंड लेबोलेक्ट्री इनॉगरेशन कार्याक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर ने 63 लाख के उन्नायनीकरण कार्य और […]
शाला बंद पाए जाने पर शिक्षक को किया गया निलंबित
जगदलपुर, मार्च 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास के भ्रमण के दौरान दरभा ब्लाॅक के ग्राम साईगुड़ा स्कूल को बंद पाए जाने पर शिक्षक श्री प्रकाश सिंह कुरेटी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान ने बताया कि आज जिला पंचायत के सीईओ श्री व्यास […]