छत्तीसगढ़

कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी

अब तक भार साधक अधिकारियों के माध्यम से हो रहा था कामकाज का संचालन
रायगढ़, जून2022/ छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।
जिले में इन भारसाधक समितियों का हुआ गठन
रायगढ़ में नियुक्त भारसाधक समिति में श्री हेमलाल यादव को अध्यक्ष एवं श्री हेमसागर नायक को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह समिति में श्री मट्टूलाल चौहान, श्री देवकुमार चौधरी, श्री धनवंत सिंह ठाकुर, श्री रामकुमार पटेल तथा श्री प्रदीप गर्ग को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह खरसिया में श्री भोग सिंह राठिया को अध्यक्ष, श्री गौरीशंकर गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं श्री सादराम साहू, श्री मैत्री कनेर, श्रीमती लीलावती राठिया, श्री गोपाल दास महंत तथा श्री जनक जायसवाल (व्यापारी प्रति.)को सदस्य नियुक्त किया गया है। सारंगढ़ में श्री मनमोहन पटेल को अध्यक्ष, श्री दारासिंह जांगड़े को उपाध्यक्ष एवं श्री कन्हैया वर्मा, श्री धजाराम पटेल, श्री चंद्रशेखर रात्रे, श्री गिरजा पटेल तथा श्री अशोक अग्रवाल (व्यापारी प्रति.)को सदस्य नियुक्त किया गया है। बरमकेला में श्री गंगा चौधरी को अध्यक्ष, श्री रामगोपाल पटेल को उपाध्यक्ष एवं श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश निषाद, श्री धमेन्द्र चौहान, श्री गणपती पाढ़ी तथा श्री कृष्णचंद प्रधान को सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी तरह घरघोड़ा में नियुक्त भारसाधक समिति में श्री सनत राम राठिया को अध्यक्ष, श्री विजय कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष एवं श्री संजय अग्रवाल (व्यापारी प्रति.)श्री किशन अग्रवाल, श्री परमेश्वर राठिया, श्रीमती कौशिल्या तथा श्री विद्याधर डडसेना को सदस्य नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *