जिला पंचायत सीईओ ने की मनरेगा एवं अमृत सरोवर कार्यों की समीक्षा
अम्बिकापुर , जून 2022/ आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में बन रहे अमृत सरोवर के पास स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण हेतु चबूतरा का निर्माण कराया जाएगा। चबूतरा निर्माण का कार्य 10 अगस्त तक पूरा करना होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लगेह ने बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में चल रहे सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने जिले में स्वीकृत 78 अमृत सरोवर की प्रगति की समीक्षा कार्यवार की। उन्होंने प्रत्येक जनपद में तीन अमृत सरोवर को 10 अगस्त तक पूर्ण करने कहा ताकि 15 अगस्त को वहां ध्वजारोहण किया जा सके एवं कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्यस्थलों पर ज्यादा से ज्यादा श्रमिक लगाने के निर्देश दिए। नरवा के कार्यों की समीक्षा अंतर्गत वर्तमान में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं द्वितीय कलस्टर की डी०पी०आर को निर्धारित प्रारूप में तैयार कर कार्यालय में शीघ्र जमा करने के निर्देश सभी नरवा के नोडल प्रभारी को दिए।
वर्तमान में नरवा अंतर्गत डाइक निर्माण, रिर्चाज पिट, गेबियन एवं गली प्लग, कूप निर्माण के कार्य चल रहे है जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्षा काल में बटेर शेड, मुर्गी शेड, बकरी शेड निर्माण के निर्माण के स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने एवं जिले में सभी जनपदों को निर्धारित मानव दिवस के लक्ष्य को अर्जित करने हेतु कहा गया। सभी कार्यक्रम अधिकारियों को मनरेगा श्रमिकों के सही खातों की एन्ट्री एवं आधार अपडेशन कराने को कहा गया जिससे भुगतान में किसी प्रकार की समस्या न हो।
समीक्षा बैठक में सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।