अम्बिकापुर , जून 2022/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार 29 जून 2022 को अपरान्ह में कलेक्टर सरगुज़ा का प्रभार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह को सौंपा। कलेक्टर कक्ष में दोनों अधिकारियों ने प्रभार देने व लेने की औपचारिकताएँ पूरी की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, एसडीएम श्री प्रदीप साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि 2011 बैच के आईएस अधिकारी व सरगुज़ा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा का स्थानांतरण कलेक्टर कोरबा के पद पर हुआ है। वे सरगुज़ा कलेक्टर का प्रभार सौंपने के पश्चात कोरबा जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे।