छत्तीसगढ़

पौधा तुंहर द्वार : नगर निगम क्षेत्र में 31 जुलाई तक होगा नि:शुल्क पौधा वितरण

रायगढ़, जून2022/ वन हित, जनहित एवं पर्यावरण हित में पौधा तुंहर द्वार योजनान्तर्गत 1 से 31 जुलाई 2022 तक रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नि:शुल्क पौधा पहुंचाकर प्रदाय किया जाएगा। जनसामान्य पौधों की प्रजाति एवं संख्या की मांग करते हुए पौधा प्रदाय किए जाने वाले स्थल की स्पष्ट जानकारी श्री संदीप नामदेव मोबा.नं. 9926321401, श्री सोमेश टोप्पो वनरक्षक मोबा.नं.8889754890, टोल फ्री नंबर-हाथी सहायता केन्द्र 18002332631 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। पौधा संबंधित के निवास स्थान पर 48 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *