रायपुर ,जुलाई 2022
छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर जिले के अंतर्गत तीन सिंचाई परियोजनाओं के विविध कार्यों को कराने के लिए पांच करोड़ 59 लाख 10 हजार रूपए स्वीकृत किए है। इनमें रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर की टीला एनीकट के जल प्रदाय हेतु वितरक शाखा परसदा माईनर में हेड रेगुलेटर निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख 73 हजार रूपए और विकासखण्ड आरंग की बलौदाबाजार शाखा नहर के रिमॉडलिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 62 लाख 45 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह से अभनपुर के कोलार नाला में स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 78 लाख 92 हजार रूपए स्वीकृत किए है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को सिंचाई योजनाओं के कार्य कराने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।