अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के कड़े निर्देश पर अमल 4 घण्टे के भीतर हो गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में 3 शिंक्षकां की पदस्थापना किया गया है।
जारी आदेशानुसार सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती अमृता लाकड़ा, सहायक शिक्षक श्रीमती अनिमा मिंज एवं सहायक शिक्षक एलबी श्री गोपाल शुक्ला को प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में वर्ष 2022-23 के लिए पदस्थ किया गया है।
उल्लेख उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने शनिवार को स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में शिक्षकों की समस्या का समाधान करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को अतिशेष शिक्षक वाले स्कूलों से शिक्षकों की पदस्थापना करने के निर्देश दिए थे।