कलेक्टर ने हेलमेट पहन कर चलाया बाईक तो जिला पंचायत सीईओ ने स्कूटी में किया ड्राइव*
बलौदाबाजार, जुलाई 2022/सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करनें के उद्देश्य से जिलें भर में नियमित रूप से हेलमेट पहन कर वाहन चालने वालो का सम्मान किया गया। इसके तहत जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह ने 235 विभिन्न शासकीय कार्यालयों के कर्मचरियों एवं अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों का श्रीफल,पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नियमित रूप से हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ भी दिलाया। सम्मान कार्यक्रम के बाद सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर डोमन सिंह ने किया।उन्होंने हेलमेट पहन कर बाईक चलाया एवं पूरे नगर का निर्धारित मार्ग में भ्रमण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की भी पीछे नही रही। उन्होंने भी स्कूटी से पूरा नगर का भ्रमण किया। सीईओ के साथ बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं बैठकर उनका साथ दिया। इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, डीएफओ के आर बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल सहित समस्त सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर एवं जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक आशा शुक्ला के द्वारा किया गया। सफल कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डोमन सिंह ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर,ट्रैफिक पुलिस प्रभारी श्री चौहान का श्रीफल एवं साल से सम्मानित किया। गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिलें के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों,विकासखंड मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालयों में शाम 4 बजें से 6 बजे के बीच में एक साथ एक समय पर कार्यक्रम किया गया। इनके पूरे आंकड़ों को संधारित करने का कार्य जारी है। विकासखण्ड मुख्यालय के लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम के विस्तृत मॉनिटरिंग के लिए एक अलग से टीम का भी गठन किया गया जो आंकड़ों को व्यवस्थित करने में लगा हुआ है।