छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने डैनेक्स फैक्ट्री का भ्रमण किया

दन्तेवाड़ा, जुलाई 2022। नवपदस्थ कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार व पूर्व कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने हारम में स्थित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री नंदनवार को सर्वप्रथम फैक्ट्री के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की दीदीयों ने भेंट कर परिचय दिया। तत्पश्चात् चलचित्र के माध्यम से डैनेक्स फैक्ट्री की प्रारंभ से अब तक की सफर को दिखाया। डैनेक्स के पूरे परिसर में भ्रमण कर गारमेंट फैक्ट्री में दीदियों द्वारा की जा रहे कार्यों को बारीकियों से समझा और उनके कार्यों की सराहना की। श्री सोनी ने सभी दीदियों, महिलाओं, युवाओं के बेहतर कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री की रीढ़ की हड्डियां है, दृढ़ इच्छा शक्ति से कार्य कर आप सभी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बनी हैं। सभी को रोजगार का अवसर मिला है। आप सभी और बेहतर से बेहतर कार्य करें। कलेक्टर श्री नंदनवार ने कहा कि श्री सोनी के पहल से डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री जैसे कार्य संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि दीदीयों के सहयोग, स्नेह के साथ डैनेक्स को आगे बढ़ाएंगे। अब तक लगभग 10 लाख के कपड़े की लॉट रवाना की जा चुकी है इसी सफलता के लिए श्री सोनी एवं श्री नंदनवार ने दीदियों के साथ शामिल होकर केक काटकर सभी दीदियों के साथ खुशियां बांटी। इस अवसर पर कार्यरत दीदियों को छतरी वितरण किया गया।
फैक्ट्री में कार्यरत दीदियों ने श्री सोनी से कहा कि पहले हम बेरोजगार थे अब फैक्ट्री के प्रारंभ होने से रोजगार के अवसर बढ़ गए है। हमें रोजगार भी मिला है हमें इस फैक्ट्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर कपड़ो की सिलाई करके अच्छा वेतन भी मिल रहा है। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है उन्होंने भावविभोर होकर कहा कि आप जब भी आते थे जय बिहान दीदी कहते आज हम सभी जय बिहान भैया कहना चाहते है और जय बिहान भैया कहकर संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री हारम, बारसूर, कटेकल्याण, कारली में शुरू हो चुका है छिंदनार में प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश गोड़ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *