भेंट-मुलाकात-ग्राम पटना
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से महोरा के मोहम्मद फहीम खान ने बताया कि इस वर्ष मैंने 18 क्विंटल धान बेचा है, उन्होंने शिकायत की कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि उन्हें नही मिली है, इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल पता करने के निर्देश दिए।
ग्राम सोरगा के रामलखन यादव ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक से घर के पास ही नि:शुल्क इलाज और दवाइयां मिल रही है। जिससे अस्पताल तक आने जाने और डॉक्टर की फीस और दवाइयों पर होने वाला खर्च बच रहा है, उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
शांति ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का लाभ मिल रहा है, इससे मिली राशि से उन्होंने सिलाई मशीन खरीदी है। शांति की बातें सुन मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा कि महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं ये अच्छी बात है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा कि – देवगुड़ी बनाने के लिए 5 लाख रुपए देंगे।