विधानसभा: मरवाही (जिला: गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही)
दिनांक: 04.07.2022
————————————-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने गमछा और सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मरवाही के प्राचीन नागेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में कदम्ब, नीम और पीपल का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मरवाही के महाविद्यालय परिसर में स्थापित आदिवासी नेता स्व. डॉ. भँवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
मरवाही में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाक़ात की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर और माल्यार्पण से की।
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा काँची घृतेश से बात की। मुख्यमंत्री ने छात्रा से कहा कि वे छत्तीसगढ़ी में सवाल करेंगे, जिसका छात्रा को अंग्रेज़ी में जवाब देना होगा। स्कूल में पढ़ाई और सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब छात्रा ने भी फ़र्राटेदार अंग्रेज़ी में दिया।
मुख्यमंत्री ने मकान जलने के बाद आवास की माँग करने वाली रुखमणी दास मानिकपुरी को क्षतिपूर्ति के रूप में 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मरवाही में 71.12 लाख रुपए से बने नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने पेंड्रा विकासखंड के सकोला गांव में किसान बालाराम के घर भोजन ग्रहण किया और साथ में कोईलार, चेंच तथा मुनगा भाजी का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोटमी तिराहे में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कोटमी पहुंचने पर लोक कला जत्था ने स्वागत में गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया।
भेंट-मुलाकात कोटमी में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कक्षा बारहवीं की छात्रा रिंकी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सामने जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत की। छात्रा ने बताया कि उनके पास ज़मीन नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करवाने कहा।
कोटमी में आयोजित भेंट-मुलाकात में छात्रा कुमारी रिंकी यादव द्वारा अंबे ट्रैवल्स के बस कंडक्टर द्वारा ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित टैªव्हल्स के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और 3 घंटे के भीतर कुमारी रिंकी यादव से लिया गया ज्यादा किराए की राशि वापस लौटायी गई।
कोटमी में भेंट मुलाक़ात के दौरान धनेश्वर सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत 96 हजार रुपये का गोबर बेचा। जिसमें से 32 हजार रुपये का बोरवेल कराया और 40 हज़ार रुपये से फ़ोटोकॉपी मशीन लेकर बेटे के लिए रोजगार शुरू कराया।
नवागाँव स्थित गौठान से जुड़ी महिला सदस्य ने बताया कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने से लेकर गौठान में ही सब्जी उत्पादन का कार्य कर रही हैं। गौठान से आर्थिक लाभ मिलने के बाद स्व-सहायता समूह अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही अपने लिए सोने के आभूषण भी ख़रीद रही हैं। उन्होंने खुशी से मुख्यमंत्री को अपने कान की बाली दिखाई।
पूजा महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि एक लाख रुपए का लाभ कमाया है। स्टेशनरी का काम भी शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को कोटमी के भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में पहुँचे एक किसान ने किसानों का पहला मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।
कोटमी में भेंट-मुलाक़ात के दौरान ग्राम टीकरखुर्द (बस्ती बगरा) निवासी श्री दुर्गेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अपनी 4 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई। बेटी के नाक के ऊपर ट्यूमर हो गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बेटी का इलाज राज्य सरकार कराएगी।
ग्राम केंवची के बिरझु बैगा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को कौड़ी की माला पहनाकर और तीर-धनुष भेंटकर स्वागत किया।
गौरेला के गुरुकुल स्टेडियम स्थित हैलीपेड पर मुख्यमंत्री की नजर स्टेडियम में स्केटिंग कर रहे बच्चों पर पड़ी। स्केटिंग के आकर्षक अंदाज़ को देखकर मुख्यमंत्री श्री बघेल का भी बालमन जाग उठा। उन्होंने बिना देर किए बच्चों के पास पहुँचे और स्कूली बच्चों की स्केटिंग स्टाइल की तारीफ़ करते हुए स्केटिंग के टेक्निक्स के संबंध में बातचीत की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज के बलिदानी बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती एवं आदिवासी नेता स्वर्गीय डॉ. भँवर सिंह पोर्ते के तैल चित्र पर माल्यार्पण पर कर आदिवासी समाज सम्मेलन का शुभारंभ किया।
पेंड्रा में आयोजित आदिवासी समाज सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आदिवासी समाज की ओर से खुमरी, गमछा, महुआ फूल की माला पहनाकर और डंडा भेंटकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से गौरला में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल और जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की।