भेंट-मुलाकात
दिनांक: 04/07/2022
———————————————
बैकुण्ठपुर-
मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में कोरिया में पत्रकार भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा की।
मरवाही-
रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू की जाएँगी।
ग्राम अण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नया सेटअप दिए जाने के निर्देश।
ग्राम मरवाही में मुख्य मार्ग से डी.ए.व्ही. होते हुए रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय तक डामरीकृत सड़क की स्वीकृति।
ग्राम सिवनी, खोडरी, कोडगार में नवीन पुलिस थाना खोलने की घोषणा।
मरवाही में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
दलदली नाला पर एनीकट-कम-काजवे का निर्माण किया जाएगा।
ग्राम-कोटमी
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जाएगा।
ग्राम सकोला में सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति।
ग्राम सकोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
फ़िज़िकल कॉलेज पेण्ड्रा का जीर्णाेद्धार किया जाएगा।
ग्राम पूटा में पंडो बहुल्य पारा संचार पूटा में सौर ऊर्जा से बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
घाटबहरा से बम्हनी पहुँच मार्ग में पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
ग्राम-केंवची
केंवची सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत।
केंवची से ठाड़पथरा पहुंचमार्ग के लिए 60 लाख रूपए की मंजूरी।
ठाड़पथरा में विद्युत आपूर्ति के लिए 2 करोड़ 30 लाख रूपए की की स्वीकृति।
जिला मुख्यालय गौरेला में 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के लिए 50 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत।
जिला मुख्यालय में जिला ग्रंथालय की स्थापना के लिए 50 लाख रूपए स्वीकृत।
साल्हेघोटी से जामकछार पहुंचमार्ग के लिए 32 लाख रूपए स्वीकृत।
चुकतीपानी में बाजारडांड से आमनकान बस्ती पहुंचमार्ग में पुल निर्माण के लिए 45 लाख रूपए की स्वीकृति।
पेण्ड्रा आदिवासी सम्मेलन-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के सभी देवगुड़ियों के लिए 5-5 लाख रूपये की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने जिले के तीनों ब्लॉक में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति दी।