शिविर में हितग्राहियों को सौंपा गया स्मार्ट कार्ड
लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण के दिए निर्देश अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय अम्बिकापुर, तहसील कार्यालय बतौली एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में ही बनाए गए स्मार्ट कार्ड को हितग्राहियों को वितरित किया गया। कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न समस्याओं के लेकर आए लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शिविर में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया। इस दौरान एक आवेदक के द्वारा ऋण पुस्तिका बनाने की मांग की गई थी । कलेक्टर ने संबंधित आवेदक को समक्ष बुलाकर ऋण पुस्तिका के संबंध में पूछ-ताछ की। आवेदक ने बताया कि 2019 में जमीन क्रय करने के बाद ऋण पुस्तिका प्राप्त हुआ था लेकिन बैंक से ऋण लेने के कारण ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं है और जमीन का नक्शा भी नहीं कटा है। इस पर कलेक्टर ने स्वयं कम्प्यूटर टेबल पर बैठकर नामांतरण एवं नक्शा बटांकन की जानकारी का अवलोकन किया और संबंधित पटवारी को तत्काल नक्शा दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान राजस्व, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से पूछ-ताछ कर आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राजस्व संबंधित फौती नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन सहित अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण अगले एक महीने में पूरा करने के निर्देश पटवारियों को दिए। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को रेडी-टू-ईट का नियमित वितरण कराने तथा अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अम्बिकापुर नगर निगम अंतर्गत 103 आंगनबाड़ी केन्द्र निजी भवनों में संचालित होने पर भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर ने बतौली तहसील में लग रहे समाधान शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सभी स्टॉल में जाकर अधिकारियों से आवेदन पत्रों की स्थिति का निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याएं भी सुनी तथा उसके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर सारे लंबित प्रकरणों का समाधान हो जाना चाहिए। सोमवार के साथ आवश्यकतानुसार शुक्रवार और शनिवार को भी शिविर लगाकर आम जनता की समस्या का निराकरण करें। सीतापुर में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने एसडीएम को राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। समय सीमा में कार्य नही करने वाले शासकीय कर्मचारी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीतापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूल आश्रम शालाओं के जर्जर भवनों का सर्वे कर तत्काल अतिरिक्त कक्ष का आबंटन तथा मरम्मत कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन विभाग को हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। हाथियों से किसी भी प्रकार की जनहानि न हो उसके पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित मजदूरी भुगतान के बारे में पूछताछ की। एसडीएम कार्यालय का रेनोवेशन करने के निर्देश भी दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने प्रत्येक सोमवार को अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, एसडीएम श्री प्रदीप साहू, तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।