रायगढ़, जुलाई2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने अलग-अलग वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों व उसके परिजनों से मिलकर उनको मिल रही उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। इसी कड़ी में 68 वर्षीय रायगढ़ के अम्बेडकर निवासी तिलकराम भास्कर ने कलेक्टर को बताया कि मुझे इलाज के दौरान रायपुर रेफर कर दिया गया है, लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रायपुर नहीं जा पा रहा हूं। कृपया मुझे रायपुर इलाज कराये जाने हेतु व्यवस्था कराये। कलेक्टर श्रीमती साहू ने उनकी बातों को सुनकर तत्काल सचिव रेडक्रॉस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी को मरीज को इलाज के लिए रायुपर जाने हेतु नि:शुल्क व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें रेडक्रॉस के सहयोग से तिलक राम को रायपुर रवाना किया गया।
इसी तरह धरमजयगढ़ जेलपारा निवासी अमरजीत सारथी अपने लड़के का पैर टूटने पश्चात जिला चिकित्सालय इलाज कराने लाये थे। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती साहू को बताया कि पैर में पलास्टर करने के पश्चात वार्ड ब्वाय द्वारा उनसे रुपये लिए गए थे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल अस्पताल प्रबंधन को मरीज से लिए गए रुपये वापस करने एवं नि:शुल्क इलाज व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। अमरजीत ने बताया कि कलेक्टर की पहल पर उनके रुपये उन्हें वापस मिल गए है और बेहतर इलाज चल रहा है तथा किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, रेडक्रॉस से भी मदद मिल रही है।