छत्तीसगढ़

8 वर्ष पश्चात लापता महिला मिली अपने परिजनों से

सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास का रहा सहयोग
रायगढ़, जुलाई2022/ महिला एवं बाल विकास विभाग शासकीय रिशेप्सन सेंटर बैंगलोर द्वारा 42 वर्षीय महिला को लापता अवस्था में पाये जाने पर रिशेप्सन सेंटर बैंगलोर लाया गया। उक्त महिला से बातचीत के दौरान पता चला कि वह महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। जिसका इलाज कराया गया तत्पश्चात उक्त महिला द्वारा अपना नाम व पता बताया गया। जिसके पश्चात रिशेप्सन सेंटर टुमकुर कर्नाटक द्वारा नेट में सर्च कर सखी सेंटर रायगढ़ का फोन नंबर निकाला गया व सखी सेंटर से संपर्क कर उक्त महिला की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला महिला संरक्षण अधिकारी को दी गई व उनके निर्देशानुसार महिला के परिजनों की पतासाजी आरंभ की गई।
सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा उक्त महिला से फोन में बात कर नाम व पता जानने का प्रयास किया गया परंतु महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होने के कारण पता बताने में असमर्थ थी। सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा उक्त महिला से लगातार विडियो कॉल के माध्यम से महिला के परिजनों के विषय में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तब महिला ने अपना नाम, पति का नाम व स्वयं का पता बताया। जिसके आधार पर संबंधित थानों के साथ-साथ गांव के सरपंचों से बात कर महिला के परिजनों की पतासाजी हेतु उक्त महिला की फोटो, नाम व पता भेजा गया। काफी प्रयासों के बाद महिला द्वारा अपने बच्चों का नाम बताया गया, जिसके आधार पर उक्त महिला के निवास स्थान का पता लगाया गया व उक्त जानकारी रिशेप्सन सेंटर टुमकुर कर्नाटक को दी गई। सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा तत्काल संबंधित थाना से समन्वय कर उक्त महिला की बातचीत परिजनों से कराया गया। परिजनों द्वारा सखी सेंटर रायगढ़ को जानकारी दी गई की उक्त महिला 8 वर्ष पूर्व मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण बिना किसी को जानकारी दिये घर से निकल गई जिसके पश्चात परिजनों के द्वारा उक्त महिला की खोजबीन आसपास व रिश्तेदारों में भी किया गया परंतु महिला की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। 8 वर्ष बाद जब परिजनों को सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ के माध्यम से उक्त महिला के जीवित व सुरक्षित होने की जानकारी मिलने पर परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था। जिसके पश्चात परिजनों को उक्त महिला से विडियो कॉल के माध्यम से बात कराया गया। दिनांक 02 जून 2022 को रिशेप्सन सेंटर टुमकुर कर्नाटक से उक्त महिला को रायगढ़ छण्गण्द्ध लाने की अनुमति मिलने पर दिनांक 26 जून 2022 को सखी सेंटर रायगढ़ द्वारा महिला के परिजनों, भाई व बेटी के साथ उक्त महिला को लेने बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पहुॅचे। पीडि़त महिला अपने भाई व बेटी को देखकर काफी खुश हुई व उनकी आँखों से आंसू छलकने लगे। सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास रायगढ़ ने उक्त महिला को उनके परिजनों को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *