जिले में संचालित विकास कार्यों में तेजी लाने दिया निर्देश
बीजापुर , जुलाई 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की जिसके अंर्तगत समस्त वन अधिकार पत्र धारी किसानों की आय में वृद्धि करने आजिविकामूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों की आवश्यकता अनुसार स्वीकृति प्रदाय करने को कहा, भूमि समतलीकरण, पशुपालन हेतु बकरी, मुर्गी, गाय शेड, मत्स्यपालन हेतु डबरी निर्माण खेतों में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण जैविक खाद, सौर सुजला सहित अन्य योजनाओं से जोड़कर हितग्राही को लाभान्वित करने का प्रयास करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत जिले में पदस्थ विशेषज्ञों की जानकारी, स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर, कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने लोगों को जागरूक करने को कहा, शिक्षा विभाग अंर्तगत शाला प्रवेशोत्सव स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया।
वृक्षारोपण व्यापक स्तर पर करने सभी विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में वृक्षारोपण का कार्य करने के निर्देश दिए गए, सभी पंचायतो, स्कूलों, आंगनबाड़ी सहित विभिन्न संस्थानों में वृक्षारोपण एवं सड़क किनारे वृक्षारोपण का कार्य व्यापक स्तर पर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला बाल विकास अर्न्तगत कुपोषण में कमी लाने गर्म भोजन प्रदाय, पूरक पोषण आहार, अंडा, चिकी, मोरेंगाबार के वितरण लाभार्थियों को करने सहित आंगनबाड़ी का संचालन रिक्त पदों की भर्ती सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। सड़क किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में रखने एवं नियमानुसार नीलामी करने के लिए सीएमओ बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम को निर्देश दिए। वहीं रोका-छेका के बारे में जनप्रतिनिधियों के साथ गांवो में रोका-छेका का पालन करने फसलों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
धान के बदले अन्य फसल को प्रोत्साहन देने इच्छुुक किसानों को समय पर उनके आवश्यकतानुसार बीज एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मिलेट मिशन अर्न्तगत रागी, कोदो-कुटकी को बढ़ावा देने किसानों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने को कहा गया। बैठक में जन चौपाल में प्राप्त आवेदकों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं का क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिया गया। बैठक में वनअधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित करने जिला अभिसरण समिति, ब्लाक अभिसरण समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिनके अर्न्तगत लिंक कोर्ट में लंबित प्रकरण, अविवादित नामांतरण, बटवारा, ग्रामीण सचिवालय, जाति प्रमाण पत्र, सोलर चलित नलकूप, गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन गौठानों, स्कूल, आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डीप्टी कलेक्टर, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।
प्राकृति आपदा पीड़ीत परिवार को 4 लाख रूपए की सहायता
बीजापुर , जुलाई 2022- शांतिनगर बीजापुर निवासी श्री प्रमोद हेमला की पुत्री खुशी हेमला की मृत्यु कुएं में गिर जाने के कारण हुई थी जिस पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ीत परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत श्री प्रमोद हेमला पिता लच्छू हेमला की राशि का भुगतान किया गया।
सहायक ग्रेड-3 की मेरिट सूची जारी22 जूलाई 2022 तक दावा आपत्ति आमंत्रित
बीजापुर ,जुलाई 2022- विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड से ऑनलाईन में प्राप्त आवेदन के आधार पर तृतीय श्रेणी पद सहायक ग्रेड -3 के लिए प्राप्त मेरिट सूची में से अभ्यर्थियों का 06 जून 2022 को दस्तावेजों का सत्यापन किया गया, जिसके आधार पर सभी वर्गों के अभ्यर्थियों का नवीन मेरिट सूची तैयार किया गया है।
ऑनलॉईन में प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, वर्ग, लिंग एवं अनुभव आदि के आधार पर पात्र/अपात्र उम्मीदवारों की मेरिट सूची प्रकाशित किया जा रहा है। यदि किसी आवेदक को सूची में दर्शित प्रविष्टियों के सम्बन्ध में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वह 22 जुलाई 2022 को सायं 5ः30 बजे तक जिला कार्यालय बीजापुर (वित्त शाखा) में दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं, नियत समय के उपरान्त प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे। दावा आपत्ति हेतु मेरिट सूची जिला बीजापुर के वेबसाईट http://bijapur.gov.in में व जिला कार्यालय बीजापुर के नोटिस बोर्ड में उपलब्ध है