बलौदाबाजार, जुलाई 2022/ कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गोधन न्याय योजना अन्तर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम एवं राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजनान्तर्गत गौठानों में स्व सहायता समूह के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा अनुदान राशि का वितरण कार्यक्रम बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत पुरेनाखपरी में कल आयोजित की जाएगी। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा पुरैना खपरी पहुँचे। उन्होंने गौठान प्रबंधन समिति द्वारा किये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया, स्व सहयता समूह द्वारा आजीविका से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे- चप्पल निर्माण,बड़ी,पापड़, मिक्चर निर्माण,हल्दी प्रोसेसिंग, मुर्गी पालन, बकरी पालन, बतख पालन एवं मिनी राईस मिल आदि कार्यक्रमों को समूह द्वारा दिखाया गया। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रत्यक्ष में चप्पल निर्माण करके भी दिखाया गया। सीईओ ने महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों से बातचीत कर हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया। सीईओ द्वारा वहां उपस्थित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को गौठान को बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन एवं निर्देशित किया गया है।