छत्तीसगढ़

संयुक्त भवन में लगा कार्यालयों की जानकारी के लिए बोर्ड

अम्बिकापुर 7 जुलाई 2022/ नवपदस्थ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार द्वारा कलेक्टोरेट संयुक्त भवन के कक्षों की जानकारी का सूचना बोर्ड लगवाने का निर्देश दिए थे। उनके निर्देशानुसार संयुक्त भवन के कक्ष विवरण की जानकारी सूचना बोर्ड के माध्यम से लग गई है। संयुक्त भवन में यह सूचना बोर्ड लग जाने से बाहर से आने वालों को मंजिलवार कार्यालयों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
सूचना बोर्ड में भू-तल में संयुक्त कलेक्टर हेतु कक्ष क्रमांक-01, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र का पंजीयन या नवीनीकरण हेत एक्सटेंशन काउंटर कक्ष क्रमांक-02 व 04, डिप्टी कलेक्टर हेतु कक्ष क्रमांक-3,5,6,7, होमगार्ड कार्यालय स्टोर हेतु कक्ष क्रमांक-8, निर्वाचन स्टोर हेतु कक्ष क्रमांक-9 से 14, जनसंपर्क कार्यालय हेतु कक्ष क्रमांक-15-17, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क क्र.-02(ब्रीज) हेतु कक्ष क्रमांक-18,19, संयुक्त कलेक्टर हेतु कक्ष क्रमांक-20 तक दी गई है।
इसी प्रकार प्रथम तल में आदिम जाति कल्याण विभाग हेतु कक्ष क्रमांक-21 से 31, खनिज विभाग हेतु कक्ष क्रमांक-32 से 36, कार्यालय सामान्य निर्वाचन हेतु कक्ष क्रमांक-37 से 41, कार्यालय स्थानीय निर्वाचन हेतु कक्ष क्रमांक-42 से 45, कार्यालय जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण हेतु कक्ष क्रमांक-46,47,49 तथा आबकारी विभाग हेतु कक्ष क्रमांक-48 व 50 से 52 तक दी गई है।
द्वितीय तल में संभागीय सेनानी नगर सेना, एसडीआरएफ हेतु कक्ष क्रमांक-53 व 54, जिला योजना एवं सांख्यिकी हेतु कक्ष क्रमांक-55 व 56, सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं 57 व 58, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं 59 से 63, राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं एसएसए हेतु कक्ष क्रमांक- 64 से 66, निर्वाचन स्टोर हेतु कक्ष क्रमांक-67, श्रम विभाग हेतु कक्ष क्रमांक-68 से 70, कार्यालय छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण हेतु कक्ष क्रमांक-71 से 74, नोडल अधिकारी राम गमन वन पथ संभाग, सरगुजा हेतु कक्ष क्रमांक-76 तथा कार्यालय सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण हेतु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *