छत्तीसगढ़

*कलेक्टर पहुँचे तहसील कार्यालय, व्यवस्थाओ के प्रति जताई गहरी नाराजगी*

*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश* बलौदाबाजार, जुलाई 2022/ नये कलेक्टर रजत बंसल ने आज कसडोल नगर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील,उपकोषालय, नगर पंचायत कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुँचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।  तहसील कार्यालय में उन्होंने रिकार्ड रूम,कोर्ट,पुराने प्रकरणों के संधारण,ई कोर्ट में दर्ज प्रकरण,अविवादित बंटवारा,डायवर्शन के प्रकरणों को अलमारी से निकाल कर जांच किए। रीडर के कार्यप्रणालियों पर गहरी नाराजगी जताते हुए 3 दिनों के भीतर  सुधार के निर्देश दिए है। उन्होंने दो टूक कहा अगली बार आने के पहले सुधर जाओ नही तो सस्पेंड करते देर नही लगता है। कार्यालय में आम लोगों के लिए बाथरूम नही होने की जानकारी मिली। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को टीएल के पहले कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है। साथ ही मैदान को भी सुधारने के निर्देश दिए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को यहाँ सभी सुविधाएं मिले इस तरह से इस हॉस्पिटल में सुविधा का विस्तार करना है। उन्होंने सप्ताह भर के भीतर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। इस दौरान भर्ती हुए मरीज़ो से बातचीत कर व्यवस्था सम्बंधित जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान कृष्ण कुज के लिए प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार विवेक पटेल,अतिरिक्त तहसीलदार राधेश्याम वर्मा,नायाब तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *