छत्तीसगढ़

फसल बीमा कराने समितियों में शिविर 15 जुलाई तक

बिलासपुर, 8 जुलाई 2022/किसानों को फसल बीमा का आवरण दिलाने और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत अन्य फसलों के पंजीयन के लिए शिविरों की श्रृंखला 8 जुलाई से शुरू हो गई है, जो कि 15 जुलाई तक चलेगी। किसानों की सुविधा के लिए ये शिविर सहकारी समितियों के कार्यालय परिसर में आयोजित किये जा रहे हैं। जिले की सभी 113 सहकारी समिति कार्यालयों में इस दौरान शिविर आयोजित किये जाएंगे। क्षेत्र के आरएईओ, सहकारी समिति प्रबंधक, पटवारी, आरएचईओ एवं कृषक मित्र शिविर में मौजूद रहकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ उन्हें फार्म भरने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील किसानों से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *