बलौदाबाजार, जुलाई 2022/ कलेक्टर रजत बंसल की पहल पर जिले के निजी चिकित्सको ने जेनेरिक मेडिसिन लिखने के लिए हामी भरी है। इसके लिए जिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इस सिलसिले में
जिला पंचायत सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवा उपलब्धता के संबंध में जानकारी देना था। ताकि गरीब मरीज़ो को उच्च गुणवत्ता की दवाई सस्ती दरों में उपलब्ध हो जाएं। जिससे मरीज़ो को आर्थिक भार ना पड़े।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर द्वारा आई एम ए के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में उपलब्ध 30 कंपनियों के दवाइयों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों की दवाइयों में 52 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक छूट दी जाती है। ऐसे में निजी चिकित्सा संस्थानों में आने वाले निर्धन वर्ग के मरीजों हेतु लिखी गई दवाई श्रीधन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपलब्ध कराने पर मरीज को लाभ होगा। आईएमए के सदस्यों को उक्त मेडिकल स्टोर का स्थान भी बताया गया। बलौदाबाजार में बस स्टैंड के सामने,भाटापारा में नगरपालिका सुभाष बाजार, सिमगा में नगर पंचायत के सामने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल,लवन ,पलारी एवं बिलाईगढ़ के अस्पताल परिसर में साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र टुंड्रा में अभी ऐसे मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं। उक्त बैठक मे सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी सहित आईएमए से डॉ सत्यजीत जीवनमल,डॉ मुदित मिश्रा, डॉ महेश केसरवानी,डॉ विकास आडिल,डॉ ओ पी खोटेश्वर,डॉ के के साहू,डॉ प्रमोद तिवारी डॉ के एस बाजपेयी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब लोगों को सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना शुरू की है। योजना का लाभ सरलता से आम जनता को उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन का सतत प्रयास जारी है।