छत्तीसगढ़

ओड़ाकन में डायरिया नियंत्रित, फूड पायजनिंग के दिखे लक्षण- सीएमएचओ डॉ महिस्वर

बलौदाबाजार, जुलाई 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महिस्वर ने बिलाईगढ़ विकासखंड के अंर्तगत ग्राम ओडा़कन पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। मरीजांे के दिए हुए जानकारी एवं प्रारंभिक लक्षणों से प्रथम दृष्टता में फूड पायजनिंग के लक्षण दिखे है। डॉ महिस्वर ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को गांव में डायरिया की शिकायत हुई थी। इस दिन गांव में शादी थी। शादी घर के 15 लोगों को खाने के बाद डायरिया शुरू हुआ, दूल्हा-दुल्हन भी इससे प्रभावित हुए है। हालात को देखते हुए सभी मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां में भर्ती कराया गया। इसके साथ हीं गांव के जो लोग शादी में शामिल हुए थे उन्हें भी डायरिया शुरू हुआ सभी का उपचार हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ओडाकन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां में चल रहा है। आज मेरे द्वारा एवं टीम द्वारा गांव का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर 4 मरीज हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में भर्ती हैं एवं दो मरीज घर में ही हैं। मरीजों को जरूरी दवाइयां और ओ आर एस दिया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। गांव के सभी घरों में क्लोरीन टेबलेट बांट दिया गया है। गांव के हैंडपंप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्लोराइजेशन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे गांव में तैनात है। पूरे गांव में 5 से 7 घरों में ही प्रभावित हुए जो शादी समारोह सम्मिलित होकर नॉनवेज भोजन किए थे। पानी का सैंपल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा जांच के लिए भेजे हैं रिपोर्ट की प्रतीक्षारत है। पूरे मामले में 78 वर्षीय महिला बुधयारी पति स्व. देवरामएक मृत्यु हुई है। जो पहले से बीमार थी उसे सिर्फ दो बार डायरिया हुआ था। अब तक गांव में कुल 37 लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है टीम 24 घंटे के लिए शिफ्ट अनुसार लगी हुई है। इसी तरह ग्राम टेगना कछार में 74 मरीज का उपचार किया गया है। किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है वहां पर भी अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गयी है। जांच के दौरान बिलाईगढ़ एसडीएम के.एल सोरी, भटगांव तहसीलदार रूपाली मेश्राम एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *