रायगढ़, जुलाई2022/ जनपद पंचायत पुसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत पुसौर के भवन एवं परिसर में सफाई अभियान चला कर समस्त भवनों के दस्तावेज को साफ -सफाई कर व्यवस्थित रूप से रखा गया एवं रिक्त प्रांगण में अनावश्यक रूप से उगे घास एवं पेड़ पौधों को जनपद पंचायत के कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने साफ -सफाई में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इस महा अभियान में जनपद पंचायत पुसौर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए कार्य योजना पर भी विचार किया गया। इसके अंतर्गत रिक्त परिसर में सजावटी बागवानी वाले पौधे लगाने की सहमति दी गई। साफ -सफाई में विशेष योगदान देने वाले जनपद पंचायत में पंचायत विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मनरेगा, बिहान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, बीपी आर सी में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के भृत्य कर्मचारियों को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने एवं सफल बनाने के लिए स्मृति चिन्ह मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल के द्वारा दिया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल ने कहा कि इस अभियान से जनपद पंचायत पुसौर अंतर्गत आने वाले समस्त कार्यालय एवं ग्राम पंचायत ऐसे ही सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रेरित होंगे। साथ ही हर माह के द्वितीय शनिवार को ऐसे ही सफाई अभियान जारी किये जाने के लिए इच्छा व्यक्त किए।