छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने डुबान क्षेत्र ग्राम सल्फा में प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की संवेदनशीलता से सुनी समस्याएं, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मुंगेली ,जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पथरिया विकासखण्ड के मनियारी नदी के तट पर स्थित डुबान क्षेत्र ग्राम सल्फा पहुंचकर प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनी और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर राशन, पेंशन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्राम के किसान श्री गौतर ध्रुव द्वारा किसान-किताब उपलब्ध कराए जाने की मांग की। वहीं श्रीमती सुकरिया बाई ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग की। कलेक्टर श्री देव ने संबंधित पटवारी को किसान श्री ध्रुव का किसान-किताब बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराने और श्रीमती सुकरिया बाई को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के लिए जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित होने वाले 50 परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिया जाएगा। जिला प्रशासन सभी परिस्थितियों में आपके साथ खड़ी है और आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की राशन, पेंशन, शौचालय, राजस्व प्रकरण सहित अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पथरिया विकासखण्ड के मनियारी नदी के तट पर स्थित डुबान क्षेत्र ग्राम सल्फा के 50 घर प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित हो जाते हैं। इसकी जानकारी मिलने पर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री देव ने ग्राम सल्फा पहंुचकर बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों की समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *